About(Rajkeeya Mahavidyalay Indupur)
राजकीय महाविद्यालय, इंदापुर, गौरी बाजार, देवरिया के अस्तित्व में आने के पूर्व गन्ना कृषक समिति गौरी बाजार ने एक महाविद्यालय के स्थापना की परिकल्पना की थी | इसी क्रम में उक्त समिति ने १.०८ एकड़ भूमि पर तीन व्याख्यान कक्षों एवं प्रशासनिक भवन के रूप में पांच कक्षों का निर्माण प्रारम्भ किया था | प्रसिद्ध समाजसेवी, रचनाधर्मी एवं दूरदृष्टि सम्पन्न स्व० प्रयागध्वज सिंह का डिग्री कालेज की स्थापना का स्वप्न का महामहिम श्री मोती लाल बोरा, तत्कालीन राज्यपाल,.....
See More
Principal's Message
(Dr.Umashankar Gupta)
किसी भी राष्ट्र का सम्रग विकास उस राष्ट्र के मानव संसाधन के विकास पर निर्भर करता है | आर्थिक विकाश के दो महत्वपूर्ण घटकों भौतिक पूंजी एवमू मानवीय पूंजी में मानवीय पूंजी को अधिक महत्वपूर्ण समझा जाता है ,क्योंकि मानवीय साधनों की कुशलता एवमू दक्षता पर ही किसी राष्ट्र के समग्र विकास का ढांचा खड़ा किया जा सकता है, मानवीय साधनों की कुशलता एवमू दक्षता तथा उनमें जीवन-मूल्यों का संचार करते हेतु शिक्षा अत्यंत आवश्यक है |...
See More